Homeबिजनेस आइडियाSummer Business: बेरोजगार मत रहिये ताजी गन्नेके जूस का बिज़नेस और कम...

Summer Business: बेरोजगार मत रहिये ताजी गन्नेके जूस का बिज़नेस और कम लागत में चलने वाला दमदार बिज़नेस

Table of Contents

Summer business:दोस्तों होली का त्यौहार की समाप्ति हो चुकी है और आप सोच रहे होंगे कि क्या काम करें तो आज मैं बताने वाला हूं भारत के हर जगह चलने वाला गर्मी के मौसम में आप गन्ने का जूस बनाने का बिज़नेस शुरू करें,भारतकी हर प्रांत(राज्य) में अच्छा और कम लागत हाई प्रॉफिट बिज़नेस के रूप में किया जाता है इस छोट बिज़नेस(small business in india)को हरकोई सुरु कर सकता है|

शुरू ऐसे करें

इस गन्ने रस का बिज़नेसको (sugarcane juice business)करने के लिए आपको सर्वप्रथम लोकेशन(Location)का चयन करना होगा बाजार, स्कूल-कॉलेज, ऑफिस एरिया, बस स्टैंड,मोल आदि, कुछ सामग्री और मशीन में का जरूरत पड़ेगी जिनके बारे में आपको विस्तार बताऊंगा|

आवश्यक सामान खरीदें

बिजनेस को शुरू (Business start)करना हीं है तो आपको एक जगह (Rent) मैं भी ले सकते है या फिर एक ठेला/स्टाल में भी शुरू कर सकते है|

जिसमें आप गन्ना जूस मशीन (ऑटोमैटिक या मैनुअल), स्टील या प्लास्टिक के गिलास, स्ट्रो, बर्फ और नींबू (Lemon), अदरक (Ginger), पुदीना (mint) जैसी अतिरिक्त चीजें साफ-सफाई के लिए कपड़े और डस्टबिन (clothes & dustbin) आदि|

Small business idia:₹10 से ₹12 हजार में ये आलू चिप्सका बिजनेस शुरू करके करें ₹30 से ₹45 हजार रुपए

कितनी लगत में शुरू करें

स्टार्टअप(start-up-business)जूस का बिजनेस के लिए आपको तय करना होगा कि आप किस लोकेशन मे शुरू कर रहे हैं क्यों कि यह लोकेशन के अनुरूप अलग हो सकता है,जो इस तरह है|

सामग्री(उपकरण) अनुमानित खर्चा
मशीन15000-20000
ठेला /स्टोल5000-7000
ताजे गन्ना (Row materialजरूरत के अनुसार
कुछ बर्तन/बर्फ,नींबू,पुदीना,कालानमक,अदरक आदि|2000-4000

गन्ने का जूस बिज़नेस क्यों फ़ायदामंद है?

सालभर इस की डिमांड रहती है –आपने भी गन्ने का रस पिया होगा पेट की सफ़ाई के लिए बहुत कारगर रहता है जो हमार लीवर को और आमाशय(पेट) को तंदुरुस्त रखता है. पिलिया,Cancer, Kidney,Diebities,यौन संचारित रोग (एसटीडी) और मूत्र नालिके जलन (यूटीआई) से जुड़े दर्द को कम करता है.इस वजह से सर्दियों में भी लोग इसे पसंद करते हैं।

हेल्दी और नेचुरल प्रोडक्ट(Healthy and Natural Product)– आजकल फैक्ट्री से बनाने वाले डिब्बे पैक जूस मेरा तरह तरह के chemical, colour का मिश्रान पाया जाता है इसी बजह से लोग (fresh ganne juice) पीना पसंद करते हैं।

Small business idia:₹15 से ₹20000 लगाकर आप चाय का बिजनेस करके₹40 से ₹50 हजार तक कमा सकते हैं|

आसान शुरुआत और मोटी कमाई – इसे कम स्पेस वाली एक छोटी दुकान या ठेले (stall)से शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे बड़े स्तर पर ले जा सकते हैं।आपको गन्ने का जूस बनाने का खर्चा कम आता है और यह बिजनेस से अच्छा है profit कमा सकते है|

कितनी होगी कमाई

गर्मी के सीज़न में ग्रहाकों की कमी तो है नहीं हर कोई व्यक्ति गन्ने का ताज़ा जूस पीना चाहता है बात रही, आपकी गुणवत्ता(Quality), स्वच्छ व्यवस्था के ग्राहकों को (Comprortable)सुलभ और उसको अच्छे लागे हमें ध्यान देना है आप प्रति की गिलास ₹10-₹20 प्रति गिलास बेचा जा सकता है।

रोज की बिकरी गिलासप्रति गिलास
का मूल्य
रुपैया
रोज की
कमाई
(रुपया
महीने की कमाई
(रुपैया
15020300080000
20010200055000

मान लीजिये अपने दिन के 150 से 200 गिलास गन्ने का जूस बेचा और आप अनुमान लगा सकते हैं150*20=₹3000200*10=₹2000यानी कि आपकी मासिक आय अच्छी है 80 हजार यानी कि 55000 से ऊपर का मुनाफा है|

गर्मियों में तो (fresh sugarcane juice) ज्यादा हि बिक्री होती है और यह सेहत (नेचुरल और हेल्दी ड्रिंक)के लिए भी बहुत फ़ायदेमंद है रहती है, बाज़ार के ताज़ा जूस के नाम से विभिन्न प्रकार के रसायन युक्त जूस होता है जो हमारी सेहत को नुकसान पहुंचाता है|

अगर आपका गन्ने का जूस का बिजनेस करोबार करने लगा तो आप धीरे-धीरे नए स्थान पर अपनी शाखा को खोल सकते हैं

निष्कर्ष(Conclusion)

यह एक ऐसा छोटा बिजनेस(summer best business) है,गन्ने के जूस का बिजनेस कम लागत में शुरू किया जा सकता है| जो भारत के हर प्रांत(राज्य)में आप शुरू करके कम लागत हाई प्रॉफिट(Lowinvestment & high profitable)बना सकते है|

आप एक आसान और फायदेमंद बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं, तो गन्ने के जूस का व्यवसाय एक बेहतरीन विकल्प(Option)हो सकता है।

गन्ने के जूस का बिजनेस ऐसा है जिसकी मांग साल भर बनी रहती है इसके लिए आपके पास सही लोकेशन, साफ-सफाई, मार्केट और Quality दे सके तो ये बिजनेस बहुत तेज आगे लेजा सकते है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here