small business idia:मेरे प्यारे दोस्तों आज मैं बताने वाला हूं भारत में चलने वाला धांसू बिजनेस आइडिया हिंदी में , जी हाँ ! चाय का बिजनेस आइडिया यदि आप भी किसी छोटे बिजनेस(small business)की खोज में हैं तो आप सही जगह पर आए हैं, आप इस चाय का बिजनेस प्लान पढ़ रहे है तो आप एक सफल व्यक्ति बनना चाहते हैं, मैं आपको बताता हू कि इस बिजनेसको कैसे शुरू करें और इसमें क्या प्रॉफिट(How much profit) होगा.
चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें?
बिजनेस को शुरू करने के लिए अधिक भीड़-भाड़ वाली क्षेत्र की देखना होगा. जहां लोगों का आना जाना लगा रहे चौराहे,बाजार ,ऑफिस ,बस स्टैंड, कॉलेज आदि अच्छे लोकेशन(Location)को देखकर वहां पर चाय का(tea stall)लगा सकते है.आप छोटी लागत (Low investment) से ₹15 से ₹20000 लगाकर आप एक अच्छा सा सेटअप(setup)कर सकते हैं,
आप आवश्य़क समग्री चूल्हा, पतिला, केतली, गिलास, चाय छानने वाली छलनी,टेबल ,पानी रखने के लिए ड्रम, दूध(milk), चाय पत्ती,चाय मसाला ,अदरक, इलायची, काली मिर्च ,लौंग इत्यादी की की जरूरी है.
चाय के प्रकार
आप अपनी लोकेशन और मौसम के अनुरूप विभिन्न प्रकार की चाय का स्वाद अपने ग्राहक को दे कर सकते हैं,और चाय का बिजनेस भारत की गली मोहल्लों में गांव, शहर में तो साधारण चाय,दूध वाली चाय,अदरक वाली चाय,काली चाय, मसाले वाली चाय ,हरी चाय,हर्बल चाय तुलसी चाय ,नींबू चाय ,सफेद चाय ,तंदूरी चाय इत्यादी बनाकर बेच सकते हैं।आप भी अपने कस्टमर (customer और Location)के अनुरूप कोई नया आइडिया से नया ब्रांड बना सकते हैं.

आपको यह भी ध्यान देना जरूरी है कि आप (Tea Shop)को कहां पर करने कि सोच रहे हैं? चाय की क्वालिटी (Quality और चाय का स्वाद flavour)हि आपके ग्राहक को संतुष्ट करके ग्राहक को बढ़ाएँगे|
कितना खर्चा लगेगा?
आइए हम आपको बताते हैं कि कितना खर्चा लगेगा तो छोटे बिजनेस में उसके सेटअप उसके(Business)के ऊपर खर्चा निर्भर करता है
चाय स्टॉल: ₹15000 से ₹20000 तक मे आप एक अच्छा setup कर सकते हैं
चाय बनाने के उपकरण: गैस चूल्हा, केतली, गिलास, चम्मच, टेबल, स्टॉल,छलनी (Strainer)स्टील का ही इस्तेमाल करें।
सामग्री:चायपत्ती (Quality Tea Leaves), चीनी(sugar), दूध(milk), अदरक(Ginger), इलायची, दालचीनी, काली मिर्च और लौंग जैसे मसाले का उपयोग करके चाय सर्वे कर सकत है
आपको बता दे की कांच के गिलास आप इस्तमाल कर सकते हैं, इसे आपका लगत कम हो क्योंकि डिस्पोजल (disposal)को बार बार आपको खरीदना होगा लगता(cost)बाडेगा और स्वास्थ्य के लिए भी ठीक नहीं होता गिलास(Glass)में एक बार पैसा लगेगा|
क्या हो सकती है कमाई ?
कोई बिज़नेस हो या कुछ भी करे मुनाफ़ा की तो बात जरूरी बनता है कमाई के बारे में आपको बताते है अगर दिन मे आप की चाय (150-200)कप भी बेच दे तो 1 अलग अलग flavour का मुल्य फरक फरक रहेगा.
