small business idia:दोस्तों! अगर आप कुछ करने की सोच रखते हैं और आपके पास बजट की कमी महसुस हो रही है तो आप घबराए नहीं अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं |आप कम लगानी लगा कर आलू चिप्स का बिजनेस(Potato chips business)करके अच्छी आमदनी कर सकते हैं आलू चिप्स की माग(Dimand) भारत के हर गली मोहल्ले और मार्केट में रहती हैं ,चलिए जानते हैं इस बिजनेस कैसे शुरू करे.
घर से आलू चिप्स बिजनेस शुरू करें

बिजनेसको आप अपने घर(start from home)से कर सकते हैं इस चिप्स बिजनेस को करने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती आप एक कमरे से भी शुरू कर सकते हैं, बसर्ते लघु व्यवसाय(small business) में आपको थोडा समान और आपकी लगन,मेहनत से इस बिजनेस को चलाया जा सकता है| साफ-सफाई और हाइजीन(Hygien)का ध्यान दे
आलू चिप्स बिज़नेस के लिए आवश्यक सामग्री
इस आलू चिप्स का बिजनेस को शुरू करने के लिए समान(Equipment/Goods)की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है.
-आलू:-किसानों से अच्छी गुणवत्ता(Quality)के आलू ख़रीदे।
-मशीन:-आलू छिलने या आलू काटने की मशीन
-पैकिंग के लिए:- सीलिंग मशीन और पॉलिथीन बैग -अन्य सामग्री:- गैस, चूल्हा ,फ्राइयर ,आलू धोने और भिगोने के लिए स्टीलके बर्तन,छम्मच और छलनी,किचन टॉवल या पेपर नैपकिन इत्यादी.
आलू चिप्स कैसे बनाएं?
तो चलिए मैं आपको बताते हैं आलू चिप्स(Aalu chips manufacturing) का तरीका आलू को छिल लें और अच्छी सारी धोएँ और मशीनमें डाले |आलूके स्लाइस को कुछ देर पानी में रखें और अच्छी तरह धोए आलू की स्लाइस का पानी सुखाएं|सुखने क बाद में गरम तेल में उसको अच्छी तरह से तल के चिप्स को ठंडा होने के बाद उसमें आप मसाला मिला सकते हैं|
आप अपने बजट के हिसाब से इसके बेहतर स्वाद भी बढ़ा सकते हैं|आप अलग-अलग स्वाद के साथ आलू चिप्स भी बना सकते हैं जैसे:-
गार्लिक या हर्ब फ्लेवर चिप्स,
मसाला चिप्स,चीज़ फ्लेवर चिप्स,
क्लासिक नमकीन चिप्स,
हेल्दी और मसालेदार चिप्स इत्यादी और अपने बाज़ार के मांग के अनुसार पैकेजिंग करके बेच सकते हैं.
इस बिज़नेस शुरू(start) करने के लिए कितना Investment लागेगा
आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए( ₹10000 से ₹12000 )तक लग सकता है मशीन:-आलू छीलने और कटिंग के लिए मशीन चाहिए.जो ₹7000-₹8000कच्चा माल:-आलू किसान से ले सकते है.
अच्छा (Quality)और बाज़ार से किफ़ायत दाम में मिल सकता है। जो (₹2000-₹3000) तक प्रति क्वांटल मिल जायेगापैकिंग के लिए :-पैकिंग के लिए (₹2000-₹2500)आप पॉलिथीन थैला और एक सेलिंग मशीन की अवश्यक्ता पड सकती है, आप अपना ब्रांड बना के कर सकते है.
क्या ये बिज़नेस लाभदायक(Profitable)है?
आपको चिप्स बिजनेस से मुनाफ़ा कितना होगा ये भी बताते हैं चिप्स की कीमत बाजार में ₹200 से ₹300 प्रति किलो रहती है चिप्स का छोटे पैकेट ( ₹10 से ₹20) के बीच भी बेच सकते हैं इससे अधिक लाभ होगा यदि रोजाना आप 5 kg भी बेचते हैं तो आप ₹30000-₹45000 तक कमाए जा सकते है|
भारत में हरेक माहिने ममे व्रत,त्यौहार चलते रहते हैं और आप offer निकल के बेच सकते हैं। भारतमे चिप्स बिजनेस(chips business in india)का अवसर बहुत अच्छा है.
इस तरह से (Market)बेच सकते हैं
आप होलसेलर(Hole seller),किराना की दुकानें ,स्कूल कैंटीन आदि में आप अलग-अलग वैरायटी बनाकर भी बेच सकते हैं छोटा पैकेट बड़ा धमाका भी कर सकते हैं ₹5-₹10 का पैकेट बनकर ज्यादा ग्राहक तक पहुंच सकते हैंआलू चिप्स बनाने और बेचने का व्यवसाय एक कम लागत वाला(Low investment)और लाभदायक(Profitable)व्यवसाय है, जिसे आप घर से भी शुरू कर सकते हैं।अपना लोगो और ब्रांड बना क शल मीडिया amazon, Flipkart बेच सकते हैं अपने ब्रांड का थोक में बेच सकते हैं|
निष्कर्ष (conclusion)
-आप इस(potato chips)बिज़नेस को छोटे व्यवसाय(₹10000-₹12,000)में शुरू कर सकते हैं-कमाई हर महीने ₹30000से ₹45,000 तक, व्यवसाय के स्तर पर निर्भर करता है।जिसे आप अधिक भी कमाई (Earning)कर सकते हैं।
-कमाई हर महीने ₹30000से ₹45,000 तक, यह व्यवसाय के स्तर पर निर्भर करता है।जिसे आप अधिक भी कमाई कर सकते हैं।-विशेष बात यह हैं की इस व्यवसाय की हमेशा मांग रहती है क्योंकि चिप्स हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं।
